WBHRB Recruitment 2021: 1647 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑनलाइन अप्लाई

WBHRB Recruitment 2021: वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड थ्री पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल के अंतर्गत निकले हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – wbhrb.in.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 28 जनवरी 2021 से और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 06 फरवरी 2021.
महत्वपूर्ण तारीखें –
डब्ल्यूबीएचआरबी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 28 जनवरी 2021
डब्ल्यूबीएचआरबी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 06 फरवरी 2021
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता मुख्य रूप से बारहवीं पास है. साथ ही जरूरी है कि यह कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की गई हो और क्लास 12 में कैंडिडेट के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय रहे हों. इसके साथ ही आवश्यक है कि कैंडिडेट ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में दो साल का डिप्लोमा किया हो यानी मेडिकल टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा उसके पास हो. बाकी इस विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आयु सीमा –
डब्ल्यूबीएचआरबी के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 39 वर्ष के मध्य हो. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सैलरी –
डब्ल्यूबीएचआरबी के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 28,900 रुपए सैलरी मिलेगी. यह बेसिक सैलरी है.
आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 160 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 28 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो जाएगा, उसके बाद कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकालकर रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI