UPSC Recruitment 2021: यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानें विस्तार से

UPSC Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रेड थ्री के 46 विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं, किसी और माध्यम से अप्लाई करने का प्रयास न करें. ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि यूपीएससी के इन 46 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2021 है. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
वैकेंसी विवरण –
संघ लोक सेवा आयोग के ग्रेड थ्री पदों के अंतर्गत निम्नलिखित पद भरे जाएंगे. असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), स्पेशलिस्ट ग्रेड- IIIअसिस्टेंट प्रोफेसर (नेत्र रोग), स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर,स्पेशलिस्ट ग्रेड- III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी),स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक सर्जरी), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) और असिस्टेंट डायरेक्टर (बैलिस्टिक).
न्यूनतम योग्यताएं –
संघ लोक सेवा आयोग के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया ऑफिशियल लिंक देख लें. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.
कैसे होगा चयन –
कैंडिडेट्स द्वारा प्रेषित जानकारियों के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस साक्षात्कार पर ही मुख्यतः चयन निर्भर करेगा. एक बात का और ध्यान रखें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स आदि की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज भी जरूर लगाएं, जैसा की कमीशन द्वारा नियमानुसार कहा गया हो.
IAS Success Story: बिना कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी से कैसे पास की निखिल ने UPSC परीक्षा? जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI